Saturday , December 6 2025

लगातार बारिश से नदियों का बढ़ा जलस्तर, महाव नाला का तटबंध टूटा – प्रशासन सतर्क

महराजगंज ज़िले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। इसी बीच बरगदवा थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव के पास महाव नाला का तटबंध टूट गया। तटबंध टूटने से आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और मौके पर उप-जिलाधिकारी व नायब तहसीलदार पहुंचे। राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी तटबंध की मरम्मत कार्य में जुट गए हैं। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ चौकी सक्रिय कर दी गई है और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

गांव के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। प्रशासन ने ग्रामीणों को पानी बढ़ने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि तटबंध लंबे समय से जर्जर अवस्था में था, जिस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, नतीजतन बारिश के दबाव से यह टूट गया।

ग्रामीणों में बाढ़ की आशंका को लेकर चिंता का माहौल है। कई परिवार अपने घरों से जरूरी सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव दल को अलर्ट पर रखा गया है।

महराजगंज जिले में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …