Transformer burning incident: राजधानी में बिजली संकट गर्मी बढ़ने के बाद लगातार जारी है। बीती रात कई जगह केबल और ट्रांसफार्मर के जलने लोगों ने उपकेंद्रों पर हंगामा किया।
भीषण गर्मी में आम उपभोक्ता वाले इलाकों में एबीसी (एरियल बंच्ड केबल) रात में सोने नहीं दे रहा। रात नौ बजते ही एबीसी के जलने का जो दौर शुरू होता है, वह तीन बजे तक चलता है। सोमवार रात भी कई इलाकों में एबीसी जलने से सैकड़ों परिवार रतजगा के लिए मजबूर हुए। बीते एक सप्ताह से गर्मी ने जोर पकड़ा है। इसके साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। एक सप्ताह से लगातार फैजुल्लागंज, अहिबरनपुर, उतरेठिया, कमता, गेहरू उपकेंद्र इलाकों में एबीसी जलने से बिजली व्यवस्था बार-बार बेपटरी हो रही है। इलाके के इंजीनियरों ने दावा किया था कि ओवरलोडेड एबीसी सर्किट को कई भागों में बांटा गया है।
मंगलवार को कहां कितनी देर तक रहा संकट
अनबैलेंस ट्रांसफार्मर बन रहे मुसीबत
राजधानी के गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, आलमबाग, राजाजीपुरम, ठाकुरगंज आदि खंडीय इलाकों में दोपहर और रात को अनबैलेंस ट्रांसफार्मर भी बिजली आपूर्ति में व्यवधान की वजह बन रहे हैं। ऐसे ट्रांसफार्मरों से किसी उपभोक्ता को कम तो किसी को ज्यादा करंट मिल रहा है। ऐसे में घर के विद्युत उपकरणों के जलने और खराब होने का खतरा बना रहता है।
14 घंटे बाद पीएम आवास की बिजली बहाल, थाने में तहरीर
बिजनौर का शारदानगर उपकेंद्र में आया फॉल्ट 14 घंटे बाद सही हो पाया। इसके बाद पीएम आवास योजना के 2500 परिवारों को बिजली मिली। उधर, जेसीबी से केबल काटने वाले ठेकेदार के खिलाफ जेई आशुतोष कुमार ने बिजनौर थाना में तहरीर दी है। जेई ने बताया कि 33 केवी लाइन में सोमवार दोपहर 1:30 बजे फाॅल्ट आया था, जो मंगलवार तड़के करीब 3:45 बजे ठीक हो सका।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal