Saturday , December 6 2025

लखनऊ में सीएम योगी से इंग्लैंड की उच्चायुक्त लिंडी कैमरून की शिष्टाचार भेंट, आर्थिक सहयोग पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंग्लैंड की उच्चायुक्त लिंडी कैमरून ने आज सीएम के सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी उपस्थित रहे।

मुलाकात शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने विभिन्न विषयों पर बातचीत की। चर्चा का मुख्य फोकस प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को और अधिक मजबूत बनाने पर रहा। दोनों पक्षों ने व्यापार, निवेश और आर्थिक विकास के अवसरों पर विचार-विमर्श किया।

इस अवसर पर यह भी उम्मीद जताई गई कि इंग्लैंड और उत्तर प्रदेश के बीच निवेश और व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य की आर्थिक प्रगति में तेजी आएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और औद्योगिक नीतियों के बारे में उच्चायुक्त को जानकारी दी। वहीं, लिंडी कैमरून ने उत्तर प्रदेश के आर्थिक माहौल की सराहना की और भविष्य में दोनों के बीच सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई।

यह मुलाकात प्रदेश में निवेश एवं आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखी जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …