राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में फीनिक्स यूनाइटेड मॉल के प्रथम तल पर बने एक जूते के शोरूम में रविवार रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते धुआं पूरे मॉल में भर गया और भगदड़ जैसे स्थिति पैदा हो गई। समय रहते अंदर फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया जो आधी रात भी जारी रहा। आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
मॉल में रविवार होने की वजह से अधिक भीड़ थी। करीब 400 से 500 लोग मौजूद थे। शोरूम में रात करीब दस बजे आग लगी। वहां मौजूद लोगों शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागे। एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मॉल खाली कराया।
टॉप फ्लोर पर मल्टीप्लेक्स में मौजूद लोगों को निकाला गया। दमकल की गाड़ियों के साथ आपातस्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी मौके पर पहुंचाया गया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal