Saturday , December 6 2025

राशन डीलर की मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत, कम राशन देने और अभद्रता के गंभीर आरोप।

फिरोज़ाबाद।
जिले के ग्राम मौढ़ा में राशन वितरण प्रणाली को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। गाँव के कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और राशन डीलर पर गंभीर आरोप लगाए।

ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर खुद दुकान पर मौजूद नहीं रहता। उसकी जगह दूसरे लोग राशन वितरण करते हैं और इस दौरान पात्र ग्रामीणों को निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जाता है। इतना ही नहीं, जब ग्रामीण इस पर आपत्ति जताते हैं तो उन्हें गालियां दी जाती हैं और मारपीट की धमकियां तक दी जाती हैं।

शिकायत पत्र सौंपने वालों में अर्जुन सिंह, भूपेंद्र लक्ष्मीनारायण, रमेशचंद्र और श्रीमती गुड्डी सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि डीलर की मनमानी से गरीब व जरूरतमंद परिवारों को सरकार की ओर से मिलने वाला पूरा राशन नहीं मिल पा रहा।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की तत्काल जांच कराई जाए और दोषी डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आगे से पात्र लाभार्थियों के साथ भेदभाव न हो।

इस मौके पर शिकायतकर्ता ईश्वर दयाल ने कहा कि गाँव के लोग लंबे समय से परेशान हैं, कई बार आपत्ति जताने के बाद भी डीलर के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया। अब मजबूर होकर सबको डीएम कार्यालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …