रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दबंगों का खौफ इस कदर बढ़ चुका है कि अब लोग अस्पताल तक सुरक्षित नहीं रह गए हैं। ताज़ा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के खमरिया पूरे कुशल गांव का है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित युवक की पहचान जितेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को तत्काल जिला अस्पताल रायबरेली में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में भी दबंगों का हंगामा
घटना यहीं पर नहीं थमी। बताया जा रहा है कि जब घायल का इलाज चल रहा था, उसी दौरान बेखौफ दबंग अस्पताल के वार्ड में घुस गए। उन्होंने न केवल घायल युवक को बल्कि उसके परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी। दबंगों की इस हरकत से जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मरीजों सहित उनके तीमारदारों में दहशत फैल गई।
नामजद तहरीर दी गई
हमले से पीड़ित जितेंद्र सिंह ने ज्ञानेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह समेत अन्य दबंगों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
गांव के लोगों का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर पहले भी कई बार तनाव की स्थिति बनी है, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यही वजह है कि दबंगों के हौसले बुलंद हैं और अब वे अस्पताल जैसी सुरक्षित जगहों पर भी धमकाने से नहीं चूक रहे।
फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर भी आश्वासन दिया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal