रायबरेली जनपद के खीरों थाना क्षेत्र स्थित सेमरी चौराहा एक बार फिर विवाद और हिंसा का केंद्र बन गया। जानकारी के अनुसार, सेमरी चौराहा पर स्थित एक मकान को लेकर कब्जे का विवाद उस समय हिंसक हो गया जब कथित तौर पर भगवान बक्स खेड़ा गांव के ग्राम प्रधान सुंदर लाल, उनके पुत्र सुधीर, साथी बबलू और अन्य लोग उस मकान पर जबरन कब्जा करने की नीयत से पहुंच गए।
पीड़ित पक्ष की ओर से विरोध किए जाने पर मामला उग्र हो गया। ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने पीड़िता सुनीता (पत्नी श्रीधर) और उसके दो बेटों सूरज व कमल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दबंगों ने सुनीता को सड़क पर बेरहमी से पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही बेहोश हो गई।
📌 🔥 Exclusive Footage – वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें!
👉 🎬 यहां क्लिक करें
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की और तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायल महिला सुनीता को खीरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है और ग्रामीणों में भारी रोष देखा जा रहा है।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि दबंगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और पूर्व में भी वे कई बार इस प्रकार की दबंगई कर चुके हैं। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग अब प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal