Thursday , December 11 2025

राजस्थान के दिल्ली जयपुर नेशनल राष्ट्रीय राजमार्ग में कोहरे की वजह से हुआ सड़क हदसा…

राजस्थान के अलवर में दिल्ली जयपुर नेशनल राष्ट्रीय राजमार्ग 48 स्थित दहमी गांव के पास सड़क पर ज्यादा कोहरा होने चलते 4 वाहनों के आपस में टकराने के बाद राजमार्ग पर चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया।  हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वाहनों के टकराने के बाद हाईवे पर जाम लगने के चलते अन्य वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम लगने और वाहनों के टकराने की सूचना मिलते ही बहरोड़ थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग गस्त मौके पर पहुंची और क्रेन मंगाकर हाइवे पर भिड़े वाहनों को पुलिस ने सड़क से हटाकर एक साइड कराया और हाईवे पर लगा हुए लंबा जाम को खुलवाया गया और यातायात शुरू कराया गया। हाईवे पेट्रोलिंग गस्त इंचार्ज रामफल ने बताया की बीती रात दहमी गांव के समीप हाइवे पर बहुत ज्यादा सड़क पर कोहरा था और रात से लेकर सुबह तक सड़कों पर दूर-दूर तक कुछ नहीं दिख रहा था और हाइवे पर वाहन चालकों ने अपने वाहनों को धीमी गति से निकाला लेकिन अचानक मोबाइल के जरिए सूचना मिली की बहरोड हाइवे के समीप दहमी गांव के पास ट्रक, केन्ट्रा, दों कार आपस में टकरा गए हैं और वाहनों में काफी नुकसान भी हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाअधिकारियों ने क्रेन मंगाकर सभी गाड़ियों को अलग अलग कराया गया।  

Check Also

बलरामपुर पुलिस की बड़ी सफलता: महाराष्ट्र से चोरी व गुम हुए 174 मोबाइल बरामद, अभियान ने तोड़े रिकॉर्ड

लोकेशन : बलरामपुररिपोर्ट : प्रमोद पाण्डेय महाराष्ट्र—यानी मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में चोरी व …