यूपी: शिक्षिका से दुष्कर्म करने वाला स्कूल संचालक गिरफ्तार
यूपी: मामले में पीड़िता ने एक सप्ताह पूर्व ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और अब संचालक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि इमलिया गांव के रहने वाले मोहित नागर को गिरफ्तार किया गया है। वह 7 माह से शिक्षिका का यौन उत्पीड़न करता रहा।
बीटा दो कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने शिक्षिका का यौन उत्पीड़न करने वाले स्कूल संचालक मोहित नागर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपित मोहित ने शिक्षिका का फरवरी में दुष्कर्म किया था और इसके बाद उसका वीडियो बना लिया। आरोपित वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर पीड़िता का यौन उत्पीड़न करता रहा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal