Saturday , December 6 2025

यूपी: पूर्णागिरि और श्रीकृष्ण जन्मभूमि की यात्रा होगी आसान

रेलवे ने टनकपुर-बरेली-टनकपुर के बीच विशेष ट्रेन के संचालन अवधि बढ़ा दी है। अब इस ट्रेन का संचालन 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। इससे पूर्णागिरि और श्रीकृष्ण जन्मभूमि की यात्रा आसान होगी।

पूर्वोत्तर रेलवे ने बृहस्पतिवार को टनकपुर-बरेली-टनकपुर के बीच विशेष ट्रेन की समय सारणी जारी की है। टनकपुर-मथुरा के बीच सप्ताह में पांच दिन चलने वाली विशेष ट्रेन का विस्तार 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। इस ट्रेन को 30 अप्रैल तक चलाया जाना था। इन ट्रेनों के संचालन से पूर्णागिरि और श्रीकृष्ण जन्मभूमि की यात्रा आसान होगी।

05307 टनकपुर-बरेली जंक्शन विशेष ट्रेन 28 अप्रैल से अगले आदेशों तक प्रतिदिन रात 21:30 बजे टनकपुर से चलने के बाद बनबसा, खटीमा, पीलीभीत होते हुए रात 11:44 बजे भोजीपुरा, 12:08 बजे इज्जतनगर, 12:25 बजे बरेली सिटी और 12:55 बजे बरेली जंक्शन आएगी।

05308 बरेली-टनकपुर विशेष ट्रेन प्रतिदिन रात 2:25 बजे बरेली जंक्शन से चलने के बाद 2:36 बजे बरेली सिटी, 2:54 बजे इज्जतनगर, 3:11 बजे भोजीपुरा और अगले दिन तड़के 5:55 बजे टनकपुर पहुंचेगी। इसके अलावा 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष ट्रेन का विस्तार 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है।

पांच दिन चलेगी ये ट्रेन
05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह 4:45 बजे टनकपुर से चलने के बाद खटीमा, पीलीभीत होते हुए सुबह 6:15 बजे भोजीपुरा, 6:32 बजे इज्जतनगर, 6:50 बजे बरेली सिटी, सात बजे बरेली जंक्शन आने के बाद 7:38 बजे बदायूं पहुंचेगी।

यहां से कासगंज, हाथरस होते हुए सुबह 11:30 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 05061 मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष ट्रेन मथुरा से शाम 4:45 बजे चलने के बाद शाम 7:35 बजे बदायूं, रात 8:11 बजे बरेली जंक्शन, 8:28 बजे बरेली सिटी, 8:43 बजे इज्जतनगर, 9:01 बजे भोजीपुरा आएगी और रात 11:10 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

वाराणसी-दिल्ली के बीच 27 को एक फेरा लेगी विशेष ट्रेन
यात्रियों के बढ़ते दबाव के कारण रेलवे 27 अप्रैल को वाराणसी-दिल्ली के बीच ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन एक फेरा लेगी। 04211 वाराणसी-दिल्ली विशेष ट्रेन 27 अप्रैल को वाराणसी से रात 7:20 बजे चलने के बाद भदोही, मां बेहला देवी प्रतापगढ़, अमेठी, राय बरेली, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर में ठहराव लेते हुए 28 अप्रैल को तड़के 5:35 बजे बरेली आएगी। यहां से मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद होते हुए सुबह 10: 55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …