Friday , December 5 2025

युवक ने दिनदहाड़े भाभी-भतीजे को कुल्हाड़ी से काट डाला, चीखें सुन दहल गया पूरा गांव; इतनी सी थी बात

अमेठी में जमीन विवाद में युवक ने भाभी और भतीजे की हत्या कर दी। आरोपी ने खेत में काम करते समय कुल्हाड़ी से हमला किया। कुछ ही देर में दोनों की सांसें टूट गईं। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।यूपी के अमेठी में बृहस्पतिवार को युवक ने खेत में काम कर रही भाभी और भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग निकला। सूचना पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव की है। सुबह रामा (40) अपने बेटे आकाश (20) के साथ खेत में काम कर रही थी। इसी समय रामराज उर्फ राजू पासी अपनी पत्नी रामलली और तीन नाबालिग बच्चों के साथ वहां पहुंचा। उसने कुल्हाड़ी से रामा और आकाश पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।

शोर सुनकर गांववाले बीच बचाव करने पहुंचे। लेकिन, तब तक मां-बेटे बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। इस बीच हमलावर पत्नी और बच्चों के साथ वहां से भाग गया। ग्रामीण दोनों को लेकर सीएचसी, मुसाफिरखाना पहुंचे। वहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किए हैं। बताया गया कि रामराज उर्फ राजू पासी के खेत में तीन दिन पहले अज्ञात लोगों ने कीटनाशक दवा डाल दी थी। इससे उसकी धान की फसल पीली पड़ गई थी। रामराज को शक था कि उनके भाई उदयराज के बेटे आकाश (20) ने खेत में दवा डाली है। इसी शंका में उसने वारदात को अंजाम दिया।

मामले में मृतका रामा के भाई जगराम ने रामराज और उसके परिवार के लोगों पर हत्या करने के मामले में तहरीर दी है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि रामराज और उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …