Saturday , December 6 2025

यदि आप एटीएम से पैसा निकालने गये हैं और सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद माशीन से नोट गिनने तक की आवाज़ आये और पैसा न निकले तो एटीएम छोड़ने की गलती मत करियेगा

ब्रेकिंग रायबरेली

एंकर.. यदि आप एटीएम से पैसा निकालने गये हैं और सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद माशीन से नोट गिनने तक की आवाज़ आये और पैसा न निकले तो एटीएम छोड़ने की गलती मत करियेगा। किसी जानकार या गार्ड को बुलाकर उस स्लॉट को देखिये जहाँ से पैसा निकलता है।

अगर उसमें कोई फाइबर शीट फँसी दिखे तो तुरंत पुलिस को फ़ोन करिये। क्योंकि आपके साथ एटीएम फ़्रॉड हो चुका है। रायबरेली पुलिस ने ऐसे ही दो बदमाशों को पकड़ा है जो पैसा निकलने वाले स्लॉट में फाइबर शीट फँसा देते थे। सुनसान इलाके के एटीएम चुनने वाले यह बदमाश पास ही कहीं खड़े होकर देखते थे। ग्राहक जब एटीम पर सारे प्रोसेस करने के बाद भी पैसे वाले स्लॉट से पैसा निकलता न देखते तो यह सोंचकर चले जाते कि मशीन खराब होगी या उसमें पैसा न होगा। उधर ग्राहक जैसे ही एटीम छोड़ता यह बदमाश उसमें घुसकर पेचकश और कटर की मदद से फाइबर शीट में फँसा पैसा निकाल लेते। यह बदमाश पुलिस के हत्थे इत्तेफ़ाक से लग गये। दरअसल सलोन पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान दोनों युवकों को रोका तो इन लोगों के पास से पेचकश और कटर जैसी संदिग्ध वस्तु हाथ लग गई। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो बदमाशों ने बताया कि वह एटीएम से पैसा चुराते हैं। पुलिस ने इनका इतिहास खांगाला तो प्रतापगढ़ के यह शातिर चोर कई एटीएम से पैसा चुरा चुके थे जिसके सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस ने हासिल कर लिये हैं।

बाइट.. संजीव कुमार सिन्हा.. पुलिस अधीक्षक

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …