Saturday , December 6 2025

‘माथे पर तिलक और हाथ में कलावा’, धार्मिक पहचान छिपा 18 युवतियों को प्यार में फंसाया; ऐसे खुला नावेद का राज

शाहजहांपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने एक युवक पर झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के मोबाइल की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

नावेद का खुला राज – फोटो

धार्मिक पहचान छिपाकर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने वाला नावेद पुलिस के शिकंजे में फंस गया। एक पीड़ता के चौक कोतवाली पहुंचकर शिकायत करने से उसका कारनामा सामने आया। गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल आदि की जांच से पता चला कि नावेद ने 18 युवतियों को अपने जाल में फंसा चुका है।

शिकायत करने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि नावेद ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और पीटकर गर्भ गिरा दिया। पीड़िता का आरोप है कि वह माथे पर तिलक लगाकर और हाथ में कलावा बांधकर उससे मिलता था।

पीड़िता से जानकारी मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार रात कोतवाली गेट पर धरना दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी नावेद उर्फ कासिफ पठान उर्फ शिवा को पकड़ा। रविवार को उसे अदालत में पेश किया। वहां से जेल भेज दिया गया।

शाहजहांपुर जिले की ही रहने वाली इस युवती ने मामले में चौक कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले वह सोशल मीडिया के जरिये शिवा वर्मा के संपर्क में आई।

तिलक और कलावा बांधकर रहने वाला शिवा बातचीत के दौरान हिंदू देवी-देवताओं की कसम खाता था। शिवा ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान उसने चोरी से वीडियो भी बना लिया।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म
इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए सिंजई स्थित अपने कमरे में दुष्कर्म करता रहा। बीते 11 जुलाई को उसने शिवा का मोबाइल फोन देखा तो पता चला कि उसका नाम नावेद उर्फ कासिफ पठान है। वह पहले थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला तारीन बहादुरगंज में रहता था। इस समय मोहल्ला सिंजई में रह रहा था।

युवती ने पुलिस को बताया कि नावेद के मोबाइल फोन में कई युवतियों के अश्लील वीडियो मिले। उन युवतियों के बारे में पूछने पर उसने युवती को पीटा और जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा।

नावेद के अलावा उसका भाई भी करने लगा था दुष्कर्म
इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नावेद के अलावा उसका भाई कैफ भी उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। गर्भवती होने पर नावेद, उसके भाई कैफ, पिता आलम, मां उजमा, बहन समन ने गर्भपात का दबाव बनाया।

बात न मानने पर नावेद ने पेट पर लात मार दी। इससे उसका गर्भपात हो गया। नावेद के भाई, पिता, मां और बहन भी नामजद किए गए हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।

मोबाइल में मिले कई युवतियों के फोटो और अश्लील वीडियो
नावेद का राज खुलने के बाद कई युवतियों के साथ उसके फोटो सामने आए हैं। बताते हैं कि 18 युवतियों को उसने प्रेमजाल में फंसाया है। उसकी तमाम अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी उसके मोबाइल फोन में मिले हैं। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।

तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में सामने आया है कि वादिनी और आरोपी पिछले दो साल से साथ रह रहे थे। राजेश द्विवेदी, एसपी

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …