पुलिस ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक तकनीकी विशेषज्ञ बैठा था। यह चॉपर सेना के विमानन कोर का था और नासिक से बंगलूरू तक जा रहा था।
महाराष्ट्र के सांगली जिले में सेना के एक विमान की खेत में एहतियाती लैंडिंग कराई गई। बताया गया है कि सेना के इस एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर के इंजन में कुछ तकनीकी समस्या आ गई थी। इसके बाद इसे सुरक्षित जगह पर लैंड कराया गया। पुलिस का कहना है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक तकनीकी विशेषज्ञ बैठा था। यह चॉपर सेना के विमानन कोर का था और नासिक से बंगलूरू तक जा रहा था। शनिवार सुबह करीब 9.50 बजे इसकी सांगली जिले के मिराज तहसील में स्थित इरानदोली गांव में एहतियाती लैंडिंग हुई। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद तकनीकी मदद के साथ एक और हेलीकॉप्टर घटना वाली जगह पर पहुंचा और तकनीकी समस्या के दूर होने के बाद दोनों चॉपर उड़ान भरकर रवाना हो गए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal