Saturday , December 6 2025

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में C60 और सीआरपीएफ QAT ने चलाया संयुक्त अभियान

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कोलामरका पहाड़ों के पास सी60 और सीआरपीएफ क्यूएटी के संयुक्त अभियान में चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इसके साथ ही उन्होंने एके-47, 1 कर्बाइन और दो देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद किया।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कोलामरका पहाड़ों के पास सी60 और सीआरपीएफ क्यूएटी के संयुक्त अभियान में चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इसके साथ ही उन्होंने एके-47, 1 कर्बाइन और दो देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद किया।

नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार ने 36 लाख रुपये का नकद इनाम रखा था। इस मामले में तलाशी और नक्सली विरोधी अभियान जारी है।

 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …