महराजगंज जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ठूठीबारी थाना क्षेत्र के सुकरहर गांव में करंट की चपेट में आने से पिता–पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले एक व्यक्ति अपने घर के पास नहाने गए थे। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गए। पिता को तड़पता देख उनका बेटा भी उन्हें बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन जैसे ही उसने पिता को पकड़ने की कोशिश की, वह भी करंट की चपेट में आ गया। देखते ही देखते दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है।
सूचना पाकर ठूठीबारी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली के तार और कनेक्शन अक्सर लटकते रहते हैं, जिसकी वजह से आए दिन खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली विभाग लापरवाही न बरते और व्यवस्था दुरुस्त करे।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal