मथुरा। मंगलवार को पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान मथुरा के तत्वावधान में मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पेंशन प्राप्त कर रहे पुलिस कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करना और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाना रहा।
बैठक के दौरान पेंशनभोगियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। इनमें पेंशन की राशि समय पर भुगतान, भुगतान प्रक्रिया में आने वाली दिक्कतें, स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित समस्याएं और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ जैसी महत्वपूर्ण बातें शामिल रहीं। उपस्थित पेंशनरों ने बताया कि समय-समय पर उन्हें भुगतान में देरी का सामना करना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।
इस मौके पर अधिकारियों ने पेंशनरों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और जल्द से जल्द समाधान के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पेंशनरों को उनके अधिकारों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए समय-समय पर कार्यशालाओं और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में भी इस तरह की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी, ताकि पेंशनभोगियों की समस्याओं का समय पर निपटारा हो सके और उनके हितों की रक्षा हो सके। पेंशनरों ने बैठक के आयोजन के लिए संस्थान का आभार जताया और उम्मीद जताई कि उनकी आवाज संबंधित विभागों तक पहुंचाई जाएगी।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ पेंशनर एवं अधिकारी मौजूद रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और यह तय किया गया कि पेंशनरों के हितों की रक्षा के लिए संस्था लगातार सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal