Saturday , December 6 2025

मणिपुर में तीन महिलाओं समेत छह उग्रवादी गिरफ्तार; असम के कछार में पांच करोड़ की हेरोइन जब्त

मणिपुर पुलिस ने इंफाल पश्चिम और पूर्वी जिले से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) की तीन महिलाओं समेत छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को इंफाल पश्चिम जिले के थांगमेइबंद थिंगल लेइकाई इलाके से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्लूजी) की दो महिलाओं समेत तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि वे जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल थे। वहीं इंफाल पूर्वी जिले के चिंगरेल तेजपुर क्षेत्र से जबरन वसूली गतिविधि में शामिल केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया। जबरन वसूली की गतिविधि में शामिल केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो सक्रिय कार्यकर्ताओं को गुरुवार को इंफाल पूर्वी जिले के वांगखेई निंगथेम पुखरी मापल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

आज की बड़ी खबरें। - फोटो : हिन्द न्यूज 24x7
आज की बड़ी खबरें। – फोटो : हिन्द न्यूज 24×7

असम में पांच करोड़ की हेरोइन जब्त
असम के कछार जिले में एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पांच करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की गई है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कछार पुलिस ने सिलचर में मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया। 5.55 करोड़ रुपये मूल्य की 1.109 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई।

तेलंगाना में लाइव अश्लील वीडियो बनाने पर दंपती गिरफ्तार
तेलंगाना के अंबरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मल्लिकार्जुन नगर में अपने निवास पर पैसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों पर अपने लाइव अश्लील वीडियो चलाने के आरोप में दंपती को गिरफ्तार किया गया है। काचीगुडा के एसीपी वाई. हरीश कुमार ने कहा कि पति-पत्नी कांति नरेश कुमार और कांति पल्लवी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

तमिलनाडु में पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन
तमिलनाडु के रानीपेट जिले में चिट्टेरी रेलवे स्टेशन पर अराकोणम-कटपडी मेमू पैसेंजर ट्रेन (सं. 66057) पटरी से उतर गई। ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद अफरातफरी मच गई। ट्रेन के चित्तेरी स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही समय बाद पटरी से उतर गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वर्तमान में मरम्मत का काम चल रहा है, रेलवे कर्मचारी और आपातकालीन दल मौके पर पटरियों को साफ करने और संरचनात्मक क्षति का आकलन कर रहे हैं।

अंडमान सहकारी बैंक घोटाले में प्रबंध निदेशक और एक कर्मचारी गिरफ्तार
लोन घोटाला मामले में अंडमान निकोबार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के. मुरुगन और एक कर्मचारी कलैवणन को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया। इसके पहले बृहस्पतिवार को तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर पिछले कुछ वर्षों में संदिग्ध बैंक लेनदेन और नियमों को ताक पर रखकर लोन मंजूर करने का आरोप है। पूछताछ में बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्तता का खुलासा हुआ है। कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

15 मई को मामले में बैंक के उपाध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच में एक ड्राइवर, पोर्ट ब्लेयर के एक चाय दुकानदार और एक मैकेनिक के बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन का पता चला है। एफआईआर में बैंक के पूर्व चेयरमैन, बोर्ड सदस्यों, निदेशकों व अधिकारियों और कई लाभार्थियों को भी नामजद किया गया है। 

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर लगाई रोक
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ एक जुलाई तक किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी। यह आदेश पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत से जुड़े मामले में दिया गया है। हाईकोर्ट ने मामले में अन्य आरोपियों राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी और पूर्व मंत्री अंबाती रम्बाबु व वी. राजिनी को भी राहत दी है।

18 जून को जगन रेड्डी ने पालनाडु जिले के रेंटापल्ला गांव में एक पार्टी नेता के परिवार से मुलाकात की। उसने एक साल पहले टीडीपी नेताओं और पुलिस के अत्याचार के कारण आत्महत्या कर ली थी। गांव जाते समय वाईएसआरपीसी समर्थक सी. सिंगय्या जगन के वाहन के पहियों के नीचे आकर घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक को पहला और जगन को दूसरा आरोपी बनाया था। जगन ने हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की याचिका दायर की थी। अदालत ने मामले की सुनवाई एक जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है।

आगे निकलने की होड़ में पत्रकार घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत न करें : नवनीत सहगल
प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने कहा कि पत्रकारों को प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने या मशहूर होने के लालच में घटनाओं को गलत तरीके से पेश नहीं करना चाहिए। ऐसे दृष्टिकोण से नुकसान हो सकता है, जिसे ठीक नहीं किया जा सकता। देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान-2025 समारोह को संबोधित करते हुए सहगल ने ऑपरेशन सिंदूर की कवरेज का हवाला दिया। इसने लोगों की उम्मीदें बढ़ा दी थीं, जिसे पत्रकार उचित ठहराने में असमर्थ थे। उन्होंने मीडिया कवरेज में सावधानी बरतते हुए कहा, ऐसा माहौल बनाया गया कि यह दिखाया जाए कि (ऑपरेशन सिंदूर के हिस्से के रूप में) जो कुछ और हो सकता था, वह वास्तव में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सरकार द्वारा उठाया गया बड़ा कदम था, जो कल्पना से परे था। कई सरकारों ने कभी सोचा भी नहीं था कि ऑपरेशन सिंदूर जैसा कदम उठाया जा सकता है, लेकिन कुछ पत्रकारों ने इसे इस तरह से पेश किया कि कुछ नहीं हुआ। पत्रकारों को समाचार रिपोर्टिंग को सनसनीखेज बनाने की प्रवृत्ति से बचना चाहिए।

केरल हाईकोर्ट जज के घर चोरी निजी सचिव का सोना गायब
केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए बदरुद्दीन के कलामस्सेरी स्थित आवास में चोरी हो गई। उनके निजी सचिव का लगभग छह ग्राम सोना गायब पाया गया। कलामस्सेरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 23 जून को हुई चोरी के संबंध में 26 जून को शिकायत मिली थी। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

केरल में इमारत ढहने से तीन प्रवासी मजदूरों की दबने से मौत
केरल के त्रिशूर जिला स्थित कोडकारा इलाके में शुक्रवार की सुबह 6 बजे एक पुरानी इमारत ढहने से उसमें रह रहे तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। सभी मजदूर काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी हादसा हुआ। पुलिस और दमकल एवं बचाव सेवाओं के अधिकारियों के अनुसार इमारत में 17 प्रवासी श्रमिक रह रहे थे, जिनमें से 14 सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। पुलिस के अनुसार बचाव अभियान ढाई घंटे चला। श्रम आयुक्त को घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …