Friday , December 5 2025

भैंस नहलाने गया युवक माला नदी में डूबा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पीलीभीत। जनपद के दियोरिया थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दियोरिया थाना क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी संजीव (उम्र लगभग 22 वर्ष) सुबह अपनी भैंस को नहलाने के लिए गांव के पास बहने वाली माला नदी पर गया था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में डूब गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संजीव को बचाने के लिए आसपास मौजूद ग्रामीणों ने काफी कोशिश की, लेकिन पानी की गहराई और तेज धारा के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों ने तुरंत इस हादसे की जानकारी युवक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी पाकर दियोरिया पुलिस मौके पर पहुँची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई। पिछले एक घंटे से गोताखोर नदी में लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस दौरान परिजन नदी किनारे मौजूद होकर बार-बार दहाड़ मारकर रो रहे हैं। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

गांव के लोगों का कहना है कि माला नदी के इस हिस्से में कई बार लोग डूबने की घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से यहाँ सुरक्षा के इंतज़ाम करने की मांग भी की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

फिलहाल पुलिस और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …