Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में बिजली की कटिया को लेकर शुरू हुए विवाद में युवक की हत्या हुई थी। मामले में गैर इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज हुआ था। उधर, पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के महाजी देवारा जदीद गांव में बिजली की कटिया को लेकर हुए विवाद में युवक की हुई मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त भाला भी बरामद कर लिया है।
जानकारी मुताबिक घटना 29 जुलाई को हुई, जब मनिराम निषाद (36) को विपक्षियों ने लाठी-डंडे और भाले से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी माली देवी की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य की अगुवाई में पुलिस टीम ने 30 जुलाई को रात में सहदेवगंज कुड़ही मार्ग से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रामबचन निषाद, जगदीश निषाद, सतई निषाद, संदीप निषाद व योगेश निषाद शामिल हैं। सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि बिजली की कटिया को लेकर मनिराम से कहासुनी हो गई थी।
विवाद बढ़ने पर रामबचन ने भाला लाकर डराने का प्रयास किया, लेकिन वह मनिराम को लग गया। बाद में सतई ने भाले को निकालने की कोशिश की, जिससे चोट और गहरी हो गई और मनिराम की मौत हो गई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी मनिराम से कोई हत्या करने की मंशा नहीं थी, बल्कि घटना गलती से हुई। उन्होंने दावा किया कि भाले से डराने के दौरान यह हादसा हो गया।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि भाला से हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।