Saturday , December 6 2025

ब्रेकिंग बुलंदशहर: पुलिस-मुठभेड़ में राहगीरों से लूटने वाला गैंगस्टर घायल, साथी फरार

“बुलंदशहर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है… जहां राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक शातिर गिरोह के दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से गिरोह का एक बदमाश जुनैद घायल हो गया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। घटना थाना खुर्जा देहात क्षेत्र की बताई जा रही है।”

“जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर पुलिस लंबे समय से राहगीरों से लूटपाट करने वाले गैंग की तलाश में थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध बदमाश खुर्जा देहात इलाके में वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और दोनों बदमाशों को रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें गैंग का सदस्य जुनैद गोली लगने से घायल हो गया।”

“पुलिस ने घायल जुनैद को पकड़ लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, उसका साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस की टीम फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।”

“पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि घायल बदमाश जुनैद हाल ही में खुर्जा देहात क्षेत्र में एक राहगीर से मोबाइल फोन लूट चुका था। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट का वही मोबाइल फोन, एक तमंचा और ज़िंदा व खोखे कारतूस भी बरामद किए हैं।”

बाइट – पूर्णिमा सिंह, सीओ खुर्जा
“आज थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक शातिर बदमाश जुनैद घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल, हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं, उसका साथी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।”

एंकर एंडिंग
“तो बुलंदशहर पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है कि राहगीरों से छिनैती करने वाले गिरोह का एक शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। अब देखना होगा कि फरार बदमाश कब पुलिस की गिरफ्त में आता है।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …