Friday , December 5 2025

बेटी को दहेज दो या न दो, तलवार और कट्टा जरूर दो, ठाकुरों के इस बड़े नेता ने दिया विवादित बयान

ठाकुर समाज की महापंचायत में ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि दहेज में बेटियों को सोना-चांदी दोगे तो लूट लिया जाएगा। अगर हथियार दोगे तो वह अपनी रक्षा खुद कर सकेगी। ठाकुर समाज की केसरिया महापंचायत में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने मंच से विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग बेटियों को दहेज और कन्यादन में जो सोना चांदी और रुपया देते हैं वो दे या ना दें। लेकिन कटार या तलवार और रिवॉल्वर दें। रिवॉल्वर महंगी है तो कट्टा दे दो।

बागपत के गौरीपुर मितली गांव में ठाकुर समाज की महापंचायत हुई, जिसे केसरिया महापंचायत नाम दिया गया। इस पंचायत में ठाकुर समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस दौरान मंच से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि हम लोग पुरानी परंपरा भूल रहे हैं। आज बेटी का कन्यादान करते हैं तो उसे सोना चांदी रुपया दिया जाता है। लेकिन अगर वो उसे पहनकर बाजार जाएगी तो उसे लूट लिया जाएगा। उसे कोई चोर उचक्का नहीं छोड़ेगा। इसलिए बेटी को रुपया या सोना चांदी दो या न दो, कटार और एक तलवार ज़रूर दो। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हो सके तो रिवाल्वर दो, लेकिन रिवॉल्वर महंगी है तो कट्टा और तलवार दो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसी स्थित है और बेटी हमारी है तो सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। उनका यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है और इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …