बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्विफ्ट डिजायर कार में भीषण टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में स्विफ्ट डिजायर कार चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा के समीप की है। मृतक युवक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव गांव के रहने वाले राजकुमार शर्मा के पुत्र सोनू कुमार शर्मा के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया है कि सोनू कुमार शर्मा अपनी स्विफ्ट डिजायर कार चलाकर अकेले ही पत्नी को लाने के लिए ससुराल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पहसारा के पास कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में सोनू कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजन एवं पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना नावकोठी थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर नावकोठी थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal