बलिया ज़िले में राजनीति का माहौल उस समय गर्मा गया जब समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं ने हाथों में टोटियां लेकर कलेक्ट्रेट पर अनोखा प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन भाजपा विधायक केतकी सिंह के हालिया बयान और “टोटी चोरी” प्रकरण को लेकर किया गया।
सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए झूठे आरोप गढ़ रही है। इस दौरान सपा नेत्री शशिमा सिंह ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर भाजपा सरकार और विधायक केतकी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए।
भाजपा पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप
सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं। “टोटी चोर” जैसे आरोप समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं की छवि को धूमिल करने की कोशिश है। सपा का कहना है कि जब भी जनता से जुड़े असली मुद्दों पर भाजपा घिरती है, तब वह ऐसे भ्रामक अभियानों का सहारा लेती है।
“छाती पर चढ़ टोटियां वसूलने” वाले बयान पर घमासान
दरअसल, बलिया की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने सपा नेताओं पर निशाना साधते हुए बयान दिया था कि “सपा सुप्रीमो की छाती पर चढ़कर टोटियां वसूलूंगी।” इस बयान ने सियासी तूल पकड़ लिया और समाजवादी पार्टी ने इसे भाजपा की ओछी राजनीति करार दिया।
कलेक्ट्रेट पर टोटियां सौंपकर जताया विरोध
कलेक्ट्रेट पर हाथों में टोटियां लेकर पहुंचे सपा नेताओं ने कहा कि यदि भाजपा उन्हें “टोटी चोर” कहती है तो वे जनता के बीच और प्रशासनिक अधिकारियों तक इसी तरह टोटियां पहुंचाने का काम करेंगे।
सपा नेत्री शशिमा सिंह ने कहा:
“जब-जब भाजपाई हमें टोटी चोर कहेंगे, हम टोटियां लेकर उनके पास और अधिकारियों तक पहुंचाते रहेंगे। भाजपा मुद्दों पर बात करने के बजाय हमें बदनाम करने की राजनीति कर रही है।”
ओएसडी को “बड़ा ईनाम” देने पर सवाल
सपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि टोटी चोरी का झूठ फैलाने में शामिल भाजपा समर्थक ओएसडी (Officer on Special Duty) को योगी सरकार ने “बड़ा इनाम” दिया है। इससे यह साबित होता है कि भाजपा विपक्ष को बदनाम करने के लिए सरकारी मशीनरी और अपने लोगों का इस्तेमाल कर रही है।
जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने की अपील
सपा नेताओं ने भाजपा से सवाल किया कि जब महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दों पर जनता परेशान है, तब भाजपा “टोटी चोरी” जैसे विवाद खड़े करके ध्यान क्यों भटकाना चाहती है?
इस अनोखे विरोध प्रदर्शन ने बलिया की राजनीति को और भी गर्मा दिया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal