Saturday , December 6 2025

बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चीनी लोनिंग ऐप फ्रॉड का भंडाफोड़, दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

बलरामपुर से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक जबरदस्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो चीनी लोनिंग एप्लिकेशन के माध्यम से लोगों को ठगने का काम कर रहा था। पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो ठगी की रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेश भेजा करते थे।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा गया। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अनमोल उर्फ अनिकेत (निवासी जनपद बाराबंकी) और हिमांशु मिश्रा (निवासी जनपद अमेठी) शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कई वर्षों से लोगों को झूठे लालच देकर उनके बैंक अकाउंट और दस्तावेज हड़पते थे। इसके बाद वे इन खातों के माध्यम से ठगी की रकम को घुमाते और अंततः उसे USDT क्रिप्टोकरेंसी में कन्वर्ट करके बाइनेंस और P2P प्लेटफॉर्म के जरिए विदेश भेज देते थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पाँच बैंक खाते, कई आईडी, डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

आरोप और आगे की कार्रवाई
दोनों शातिर अपराधियों के खिलाफ साइबर ठगी, धोखाधड़ी और क्रिप्टोकरेंसी से मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की खोज जारी है और जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर की प्रतिक्रिया
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि “साइबर अपराधियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी है। इस गिरोह के पर्दाफाश से यह संदेश जाता है कि किसी भी तरह की ठगी और साइबर अपराध को बख्शा नहीं जाएगा।”

बलरामपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …