बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि उनके तीसरे साथी की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर शनिवार सुबह पुलिस टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी की। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। 
बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव तिगाई दत्तनगर में शराब पीने से दोनों किसानों की मौत गई। तीसरे व्यक्ति का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने शनिवार को मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, एक साथ दो लोगों की मौत होने से गांव में मातम पसर गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal