Friday , December 5 2025

फेसबुक से शुरू हुआ प्यार, 5 महीने में टूटा रिश्ता – घर-परिवार और समाज ने छोड़ा साथ, भूख-प्यास से बेहाल सड़क किनारे जिंदगी जीने को मजबूर युवती

कन्नौज। डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर बनने वाले रिश्ते कई बार जिंदगी बदल देते हैं। ऐसा ही दर्दनाक मामला कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवती की पूरी दुनिया महज 5 महीनों में ही उजड़ गई।

मामला बेहद भावुक और समाज को सोचने पर मजबूर करने वाला है। युवती की कहानी शुरू हुई फेसबुक से, जहां उसकी जान-पहचान एक युवक से हुई। चैटिंग और बातें इतनी बढ़ीं कि जल्द ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। प्यार के जुनून में युवती ने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर घर छोड़ दिया और फेसबुक प्रेमी से शादी कर ली।

शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन शादी के महज 5 महीने बाद ही उसकी जिंदगी अंधेरे में डूब गई। युवती के मुताबिक, अचानक उसका पति गायब हो गया। जब वह मायके लौटी तो माता-पिता ने भी अपनाने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, ससुराल वालों ने भी उसे घर से निकाल दिया।

युवती का आरोप है कि उसके पति को उसके ही परिवारवालों ने गायब कर दिया है। उसने बताया कि पति उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चला गया था, उसके बाद से कोई जानकारी नहीं है। अब युवती सड़क किनारे दर-दर भटकने को मजबूर है।

राहगीरों और स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवती कई दिनों से भूखी-प्यासी सड़क किनारे बैठी दिखाई देती है। रो-रोकर वह अपनी गलती का एहसास कर रही है और बार-बार यही कहती है कि “एक गलत कदम ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।”

इस पूरे मामले की जानकारी इंदरगढ़ थाना पुलिस को भी दी गई है। पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके पति की तलाश कराई जाए और उसे न्याय दिलाया जाए।

यह घटना न केवल एक परिवार की त्रासदी है बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ी सीख है कि बिना समझदारी और सोच-समझ के लिए गए फैसले जीवनभर की पीड़ा बन सकते हैं।

👉 लोकेशन: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र, कन्नौज
👉 मामला: फेसबुक प्रेम, शादी, फिर पति के लापता होने और युवती का सड़क पर जीवन

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …