कन्नौज। डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर बनने वाले रिश्ते कई बार जिंदगी बदल देते हैं। ऐसा ही दर्दनाक मामला कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवती की पूरी दुनिया महज 5 महीनों में ही उजड़ गई।
मामला बेहद भावुक और समाज को सोचने पर मजबूर करने वाला है। युवती की कहानी शुरू हुई फेसबुक से, जहां उसकी जान-पहचान एक युवक से हुई। चैटिंग और बातें इतनी बढ़ीं कि जल्द ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। प्यार के जुनून में युवती ने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर घर छोड़ दिया और फेसबुक प्रेमी से शादी कर ली।
शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन शादी के महज 5 महीने बाद ही उसकी जिंदगी अंधेरे में डूब गई। युवती के मुताबिक, अचानक उसका पति गायब हो गया। जब वह मायके लौटी तो माता-पिता ने भी अपनाने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, ससुराल वालों ने भी उसे घर से निकाल दिया।
युवती का आरोप है कि उसके पति को उसके ही परिवारवालों ने गायब कर दिया है। उसने बताया कि पति उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चला गया था, उसके बाद से कोई जानकारी नहीं है। अब युवती सड़क किनारे दर-दर भटकने को मजबूर है।
राहगीरों और स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवती कई दिनों से भूखी-प्यासी सड़क किनारे बैठी दिखाई देती है। रो-रोकर वह अपनी गलती का एहसास कर रही है और बार-बार यही कहती है कि “एक गलत कदम ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।”
इस पूरे मामले की जानकारी इंदरगढ़ थाना पुलिस को भी दी गई है। पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके पति की तलाश कराई जाए और उसे न्याय दिलाया जाए।
यह घटना न केवल एक परिवार की त्रासदी है बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ी सीख है कि बिना समझदारी और सोच-समझ के लिए गए फैसले जीवनभर की पीड़ा बन सकते हैं।
👉 लोकेशन: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र, कन्नौज
👉 मामला: फेसबुक प्रेम, शादी, फिर पति के लापता होने और युवती का सड़क पर जीवन
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal