बरेली में पकड़ी गई बांग्लादेशी नागरिक मुनारा बी और उसकी बहनों की जिंदगी फर्जी भारतीय पहचान ओढ़कर बरसों से चल रही थी। मुनारा ने तो फर्जी पासपोर्ट तक बनवाए लिए थे। उसने विदेश यात्राएं भी की। अब तीनों बहनें पुलिस के शिकंजे में फंस गईं हैं।
फर्जी पहचानपत्र पर बरेली में रहने वाली तीन बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बांग्लादेश की मुनारा बी ने मौलानगर में रहकर दो फर्जी पासपोर्ट हासिल कर लिए। वह कई बार बांग्लादेश, दुबई और अन्य खाड़ी देशों में गई। पुलिस ने उसे पकड़ा तो पता चला कि उसकी दो बहनें सायरा बानो और तस्लीमा हाफिजगंज में रह रही हैं। उनको वहां से पकड़ा गया। प्रेमनगर थाने में तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal