Friday , December 5 2025

प्रेमिका तड़पती रही…वे गला दबाता चला गया, इसलिए दी बेहद दर्दनाक मौत; प्रेमी ने उगला कातिल बनने का राज

मथुरा में हुए मोनिका हत्याकांड में पुलिस ने नया खुलासा किया है। मोनिका की हत्या इसलिए हुए क्योंकि वो प्रेमी से शादी की जिद कर रही थी। प्रेमी शराब के नशे में था। उसे मोनिका पर गुस्सा आ गया। उसने मोनिका का गला इस कदर दबाया कि उसके सांसें थम गईं।

मोनिका हत्याकांड – फोटो

मथुरा में शादी की जिद करने पर शादीशुदा प्रेमी ने बुधवार की शाम को गला घोंटकर प्रेमिका की हत्या कर दी। यह बात उसने स्वयं पुलिस के समक्ष स्वीकारी है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम को कृष्णानगर क्षेत्र स्थित रामनगर कॉलोनी निवासी मोनिका (22) की आगरा के फतेहपुर सीकरी के गांव नगला सराय निवासी राहुल राजपूत ने गला दबाकर हत्या कर दी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्यारोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मोनिका उससे शादी करने की जिद कर रही थी। जबकि वह पहले से शादीशुदा है और उसके एक बेटा है। इसकी जानकारी उसने पहले ही मोनिका को दे दी थी।

बुधवार को राहुल ने मोनिका को बताया कि उसका यहां पर काम नहीं चल रहा है, इसलिए वह शहर छोड़कर अपने गांव जा रहा है। यह सुनते ही मोनिका झगड़ा करने लगी। इसी दाैरान गुस्से में उसने मोनिका का गला दबा दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका इरादा मोनिका की हत्या करने का नहीं था। नशे में इतनी जोर से गला दबाया कि उसकी सांस रुक गईं और मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला घुटने के कारण ही माैत होना कारण आया है। सीओ सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम में स्लाइड बनाई गई है। इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। स्लाइड की जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक राय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दो माह पहले हत्यारोपी की पत्नी से मोनिका का हुआ था फोन पर झगड़ा
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी प्रेमी ने बताया कि दो माह पहले वह अपने घर गया था। इसी दौरान मोनिका का उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन उसकी पत्नी ने उठाया। लड़की की आवाज सुनने के बाद उसकी पत्नी ने मोनिका से पूछताछ की और उसने मोनिका को फोन पर ही खूब खरी-खोटी सुनाईं।

ये था पूरा मामला
शहर कोतवाली क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में बुधवार को शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने खुद ही फोन कर उसे कमरे पर बुलाया था। हत्या के बाद वह कमरे का ताला लगाकर नशे की हालत में कृष्णानगर चौकी पहुंचा और बोल कि उससे गलती हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मौके पर पहुंची तो युवती का शव कमरे में पड़ा मिला। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

राहुल बाजार में लगाता था मेंहदी
सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि फतेहपुर सीकरी निवासी राहुल राजपूत कृष्णानगर बाजार में महिलाओं को मेंहदी लगाने का काम करता है। करीब तीन साल पहले कृष्णानगर में कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करने वाली मोनिका (22) से उसकी जान पहचान हुई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। दो माह पहले युवक ने प्रेमिका की कॉलोनी में ही एक कमरा किराए पर ले लिया। यहीं पर दोनों मिलते थे। बुधवार को सुबह आरोपी ने मोनिका को मिलने के लिए कमरे पर बुलाया था। सुबह 10 बजे दुकान जाने की बात कहकर घर से निकली मोनिका दुकान न जाकर सीधे राहुल से मिलने कमरे पर पहुंच गई।

यहां दोनों में विवाद हो गया। विवाद के बाद युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शाम चार बजे के करीब युवक कमरे का ताला लगाकर सीधे कृष्णानगर चौकी पर पहुंचा और पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका मोनिका की हत्या कर दी है और वह उसके बिना नहीं रह सकता है। यह सुनकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और तत्काल जांच करने युवक के बताए पते पर पहुंचे। यहां कमरे के अंदर मोनिका का शव पड़ा था।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …