इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया जुल्फिकार में मंगलवार हुए विवाद की वजह प्रधानी चुनाव की रंजिश बताई जा रही है। माना जा रहा है कि उर्स निपटने के बाद पुलिस खुराफातियों पर कार्रवाई कर सकती है। जानिए क्या था पूरा घटनाक्रम….
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया जुल्फिकार में चादर जुलूस को लेकर बखेड़ा हो गया। उर्स-ए-रजवी में चादर लेकर जा रहे लोगों को मंगलवार दोपहर बाद ग्रामीणों ने नई परंपरा बताकर रोक दिया। पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को खदेड़ा व जुलूस निकलवा दिया। तब ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए चौकी प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया। पुलिस अफसरों ने बताया कि लिखित सहमति के बावजूद प्रधानी चुनाव की रंजिश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal