Friday , December 5 2025

पीलीभीत पुलिस की बड़ी सफलता: अमरिया क्षेत्र में हुई तार चोरी की घटना का खुलासा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी साझा

पीलीभीत। जिले की पुलिस ने अमरिया थाना क्षेत्र में हुई तार चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते दिनों थाना अमरिया क्षेत्रान्तर्गत तार चोरी की घटना सामने आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और जांच-पड़ताल शुरू की गई। लगातार प्रयासों और वैज्ञानिक तरीके से की गई जांच के बाद पुलिस टीम ने मामले का खुलासा कर लिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और चोरी गए तार भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए न केवल आरोपियों को पकड़ा बल्कि उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया, जिससे साफ है कि पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क ने अपराधियों के इरादों पर पानी फेर दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एएसपी विक्रम दहिया ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की टीमें चौकसी और मुस्तैदी से काम कर रही हैं। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल पीलीभीत जिले में कानून व्यवस्था पर जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है बल्कि अपराधियों के मनोबल पर भी अंकुश लगेगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …