Saturday , December 6 2025

पिता मजदूर, मां सिलाई का काम करती….मैट्रिक परीक्षा में बेटा बना स्टेट का सेकंड टॉपर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के रविवार को मैट्रिक परीक्षा के जारी परिणाम में समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ धनेशपुर दमदमा गांव के आदर्श कुमार ने 500 में से 488 अंक लाकर बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम में स्टेट सेकंड टॉपर बनने की जानकारी मिलते ही घर परिवार सहित पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

पिता रामनाथ महतो दिल्ली में करते हैं मजदूरी
मैट्रिक में द्वितीय टॉपर बने आदर्श कुमार समस्तीपुर जिले के मऊ बाजिदपुर स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विधालय का छात्र है। आदर्श के पिता रामनाथ महतो दिल्ली में मजदूरी करते हैं जबकि उसकी माता नीलम देवी गृहिणी है और वह सिलाई का काम कर परिवार चलाती हैं। आदर्श तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा है। चाचा बैजनाथ महतो सरकारी शिक्षक हैं। सेकेंड टॉपर बने आदर्श कुमार ने कहा कि वह आईआईटी करना चाहता है। आदर्श ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आठ से दस घंटा तक स्वध्याय कर उन्होंने यह कामयाबी हासिल किया है।

इधर, आदर्श के सेकेंड टॉपर होने पर जिले के विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अजय झा, शिक्षक बैजनाथ महतो, डा. शशि शेखर प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया विवेकानंद सिंह, सरपंच रंजीत कुमार सिंह, जदयू नेता हरेश प्रसाद सिंह एवं शिक्षाविद धीरज सिंह ने उन्हें बधाई दी है।

मैट्रिक रिजल्ट में पूर्णिया के शिवांकर बने स्टेट टॉपर
बता दें कि रविवार को जारी हुए मैट्रिक परीक्षा के नतीजों में कुल 16 लाख 64 हजार 252 विद्यार्थियों में 13 लाख 79542 पास हुए हैं। नतीजों में 4 लाख 52 हजार 302 फर्स्ट क्लास से पास हुए हैं। वही 5 लाख 24 हजार 965 सेकेंड डिवीजन से पास हुए। मैट्रिक रिजल्ट में पूर्णिया के शिवांकर 489 अंक लाकर स्टेट टॉपर बने हैं, वहीं समस्तीपुर के आदर्श कुमार सेकेंड टॉपर बने हैं. उनको 488 अंक नंबर मिले हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …