Friday , December 5 2025

पत्नी की दरिंदगी…प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में थी, पति ने दिखाई दरियादिली, तो सजा में मिली खौफनाक मौत

पति ने उसे प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद पति ने उसका घर से निकलना बंद कर दिया। इस वजह से नाराज होकर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

कातिल पत्नी – फोटो

मथुरा के कोसीकलां में अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति गोविंद को मौत के घाट उतार दिया था। ऐंच गांव में हुए हत्याकांड का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया बांक, खून से सनी टी-शर्ट, मोबाइल समेत अहम सबूत बरामद किए हैं।

 पत्नी ने दी लोकेशन, तब प्रेमी ने की हत्या
कोसीकलां के गांव ऐंच में प्रेम संबंधों में बाधक बने पति की हत्या कराने में पत्नी ने अहम भूमिका अदा की। पुलिस जांच में इसका खुलासा हुआ है। साथ ही गिरफ्तारी के बाद हत्यारोपी प्रेमी और मृतक की पत्नी ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें –  यूपी में दूल्हे समेत आठ की मौत: अचानक हुआ तेज धमाका…पलटी खाते हुए दीवार से टकराई कार; बिछ गईं लाशें ही लाशें

गोविंद शराब के नशे में निकला था घर से
एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि मंगलवार की रात को गोविंद (27) घर से शराब के नशे में निकला था। इसकी जानकारी उसकी गोविंद की पत्नी कविता ने गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले को दी। कविता ने ही बताया कि गोविंद शराब के नशे में धुत्त है। जब तक यह जिंदा रहेगा तब तक हम दोनों नहीं मिल सकते हैं। यदि चाहते हो कि आगे मुलाकात होती रहे तो गोविंद को आज ही रास्ते से हटा दो। यह जानकारी मिलने के बाद गुंजार बांक लेकर घर से निकला और रास्ते में सुनसान स्थान देखकर उसने गोविंद के गले पर बांक से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …