उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। इज्जतनगर इलाके में रहने वाले राजीव ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी साधना ने अपने भाइयों को बुलवाकर उसकी पिटाई करवाई और फिर उसे जंगल में ले जाकर ज़िंदा दफनाने की कोशिश की।
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने ही पति को मरवाने के लिए अपने भाइयों को ही जिम्मेदारी दे दी। उसके भाइयों ने अपने जीजा की जमकर पिटाई की। घायल अवस्था में उसे जिंदा दफनाने के लिए सुनसान जगह पर ले गए, लेकिन आखिरकार उनका प्लान फेल हो गया और पत्नी की साजिश की पोल खुल गई है।
पूरा मामला बरेली के इज्जतनगर का है। यहां पति-पत्नी के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने अपने ही भाइयों को बुलवाकर पति के हाथ-पैर तुड़वा दिए। आरोप है कि वे सभी पीड़ित को जिंदा दफनाना चाहते थे लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए। वहीं दोनों बेटे इस घटना से बेहद डरे हुए हैं।
2009 में हुई थी दोनों की शादी
दरअसल, 2009 में राजीव की शादी साधना नाम की महिला से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, बड़ा बेटा 14 साल का है जबकि छोटा 8 साल का है। बताया गया कि साधना को गांव के घर में रहने में परेशानी है, ऐसे में उसने शहर में किराए पर मकान लिया है। इसके बाद भी पत्नी के साथ विवाद होता रहता है। राजीव का आरोप है कि उसकी पत्नी साधना अब उसकी जान के पीछे पड़ गई है।
जंगल में जिंदा दफनाने का था प्लान लेकिन…
राजीव का कहना है कि साधना ने अपने भाइयों को बुलवाकर पहले उसकी जमकर पिटाई करवाई। एक हाथ और दोनों पैर तोड़ दिए। इसके बाद वे गाड़ी से जंगल में ले गए। राजीव का आरोप है कि 10 से 11 लोग आए थे और मुझे जंगल में दफनाना चाहते थे, लेकिन कुछ लोग वहां पहुंच गए तो वे मुझे जिंदा छोड़कर भाग गए। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज चल रहा है।राजीव बरेली के बाईपास पर मौजूद एक अस्पताल में डॉक्टर का पर्सनल असिस्टेंट है। उसका कहना है कि पत्नी की वजह से ही उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। वहीं बेटे ने भी कहा है कि मम्मी ने ही फोन करके मामा समेत अन्य लोगों को बुलाया था। उन्होंने पापा की पिटाई की। जब मैं बचाने गया तो मुझ पर हमला किया गया। इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज हुई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal