मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। 17 साल की पीड़ित लड़की जब दुकान से सामान खरीदने गई तो गांव के ही 5 लड़के उसका अपहरण करके कार में ले गए, जहां उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपी सुबह पीड़िता को गंभीर हालत में उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि गैंग रेप करने वाले पांचों आरोपी पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं। पीड़ित लड़की के परिजनों का कहना है कि गांव के कुछ लोगों ने उनकी बेटी का अपहरण किया और फिर उसके साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता का कहना है कि पहले तो एक आरोपी उसे गलत काम करने के लिए लगातार फोन करता रहा और फिर उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब पीड़िता ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटा। फिलहाल पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal