Thursday , December 4 2025

निचलौल सीमा पर नेपाली युवक गिरफ्तार, 360 शीशी नेपाली देशी शराब बरामद

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। आबकारी विभाग व सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने झुलनीपुर कैंप के पास एक नेपाली युवक को दबोच लिया। आरोपी युवक के पास से 12 पेटियों में रखी गई कुल 360 शीशियां नेपाली देशी शराब बरामद की गई हैं। बरामद शराब की मात्रा लगभग 108 लीटर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह तस्करी नेपाल से भारत में अवैध शराब की खेप पहुंचाने की कोशिश थी। गश्त के दौरान जवानों ने संदिग्ध युवक को रोका और उसकी तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में नेपाली देशी शराब जब्त की गई।

आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और शराब को सील कर दिया। गिरफ्तार युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि सीमा क्षेत्र में लगातार शराब तस्करी की कोशिशें होती रहती हैं, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते आए दिन ऐसे तस्कर पकड़े जा रहे हैं। टीम अब मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी किस गिरोह से जुड़ा हुआ है और शराब की सप्लाई कहां की जानी थी।

इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि प्रशासन अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क है और तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Check Also

बदायूं में यूरिया खाद को लेकर हाहाकार: सचिव की मनमानी से परेशान किसान, दवाई की बोतल खरीदने पर हो रहे मजबूर

ChatGPT said: रिपोर्ट — संवाददाता मुनेन्द्र शर्मालोकेशन — बदायूंबदायूं। जिले में रबी सीजन की शुरुआत …