Saturday , December 6 2025

धुसवा बाजार चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त और एक बाल अपचारी गिरफ्तार

बलरामपुर। थाना गैड़ास बुजुर्ग पुलिस ने धुसवा बाजार में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर जनता में विश्वास और मजबूत हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, बीती 2 और 3 अगस्त की रात चोरी की यह वारदात अंजाम दी गई थी। जांच के दौरान सामने आया कि घटना को अंजाम देने में एक बाल अपचारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उसने अपनी ही नानी की चाभी चुराकर दुकान का ताला खोला और अपने दो अन्य साथियों को बुलाया। इसके बाद तीनों ने मिलकर दुकान के बक्से से ग्यारह हज़ार पांच सौ रुपये नकद और चांदी के आभूषण पार कर लिए।

इस तरह बेचा गया चोरी का माल

पुलिस पूछताछ में पता चला कि चोरी किए गए चांदी के आभूषणों में हसुली और कड़ा शामिल थे। इन्हें अभियुक्त शैलेन्द्र सोनी ने धुसवा बाजार स्थित राजेश ज्वैलर्स की दुकान पर बेच दिया। वहां से मिले पैसों को आरोपियों ने आपस में बांट लिया।

बरामदगी और गिरफ्तारियां

पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी गए आभूषण, दो मोबाइल फोन और 5200 रुपये नकद बरामद किए गए। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस की तेज कार्रवाई की चर्चा

इस पूरे मामले में बलरामपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की घटना का इतने कम समय में खुलासा होना पुलिस की सतर्कता और कुशल कार्यशैली को दर्शाता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …