पश्चिम दिल्ली के राजा गार्डन क्षेत्र में सोमवार दोपहर में तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लग गई। इसमें दूसरी मंजिल पर स्थित गोदाम में खाना खा रही तीन युवतियों समेत पांच लोग फंस गए। एक युवक ने किसी तरह सीढि़यों से फिसलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन तीन युवतियां व एक युवक की दम घुटने से मौत हो गई।
नई दिल्ली के महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स में कैशियर की नौकरी करने वाली अमनदीप को शोरूम में घुटन होती थी। पहली और दूसरी मंजिल पर हवा आने-जाने का कोई रास्ता नहीं था। उसने अपनी मां से नौकरी छोड़ने के लिए कहा था। मां ने दिवाली तक उसे रुकने के लिए कहा था। मां की बात मानते हुए अमनदीप ने नौकरी को जारी रखा।
दिल्ली अग्निकांड में चार की मौत: ये कारण बता नौकरी छोड़ना चाहती थी अमनदीप, मां ने दिवाली तक रुकने को कहा था
दूसरी मंजिल पर नहीं था हवा जाने का कोई रास्ता
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal