दार्जिलिंग से नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर मुरादाबाद लाया मौलाना, पुलिस ने किशोरी को सकुशल किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
Harsh Sharma
30/06/2025
6 Views
दार्जिलिंग में एक मदरसे में अध्यापन कार्य कर रहा मौलाना अलाउद्दीन अपनी ही 17 वर्षीय छात्रा को बहला-फुसलाकर मुरादाबाद ले आया। इस शर्मनाक हरकत की सूचना जब दार्जिलिंग पुलिस को मिली, तो उन्होंने मुरादाबाद पुलिस को अलर्ट किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुरादाबाद की सिविल लाइंस थाना पुलिस और दार्जिलिंग पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया। इस संयुक्त कार्रवाई में किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया है। साथ ही आरोपी मौलाना अलाउद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मौलाना अलाउद्दीन मुरादाबाद के पीटीसी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी का काम कर रहा था और उसी स्थान पर किशोरी को छुपाकर रखा गया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लड़की को बरामद किया।
बरामदगी के बाद दार्जिलिंग पुलिस किशोरी और आरोपी को अपने साथ लेकर वापस रवाना हो गई है। इस पूरे मामले में पुलिस की सतर्कता और तेजी से कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
🔊 बाइट:
कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद ने बताया कि “दार्जिलिंग पुलिस की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई दार्जिलिंग पुलिस द्वारा की जाएगी।”
2025-06-30