Saturday , December 6 2025

दादी को कांवड़ में बैठाकर कराया गंगा स्नान, पोते बने ‘श्रवण कुमार’, पैदल पूरी की 140 किमी की यात्रा

धनौरा टीकरी के पोतों ने अपनी दादी मां को कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार से गंगा स्नान कराया। 140 किलोमीटर की पैदल यात्रा में भावनाओं से भरी ये कांवड़ बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र।

श्रवण कुमार की कहानी तो सभी ने सुनी होगी लेकिन आज के युग में भी अपने दादी मां में गंगा दर्शन करने वाले बागपत जनपद के दाहा क्षेत्र में धनौरा टीकरी गांव के युवा दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। दादी की लंबी उम्र की कामना को लेकर दादी मां को कावड़ में बैठाकर हरिद्वार से गंगा स्नान कराकर वापस अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है।

कावड़िया पोते सुमित कुमार,अमित कुमार, रोहित,धेवता हिमांशु, राजा,दामाद अरविंद कुमार धनौरा-टीकरी गांव ने रहने वाले है बताया कि घर परिवार में सुख शांति के लिए भोले बाबा से दादी मां की लंबी उम्र की मन्नत मांगी है। जिस पर हरिद्वार में दादी मां ओमबती को गंगा स्नान कराया।
उन्होंने हरिद्वार से पटरी की कावड़ बनाई। जिसमें दादी मां ओमबती को बैठाकर अपने भाइयों के साथ कांवड़ यात्रा के द्वारा अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है। पोते सुमित,अमित कांवड़ ले चल रहे है। हरिद्वार से धनौरा टीकरी गांव की दूरी 140 किलो मीटर है। पोते कावड़ को लेकर पैदल चल रहे हैं।
बताया कि मां के चरणों मे तीनों धाम में है। हम मां पिता की जितनी पूजा करे कम है। मां की हर किसी व्यक्ति सेवा करनी चाहिए। दादी ने पोतों के स्वस्थ की कामना की। गांव के शिव मंदिर में जलाभिषेक कर करेंगे। कावड़ आकर्षण का केंद्र बनी रही। हर कोई कावड़ियो के कार्य की सराहना करता दिखा तथा कावड़ के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …