भारत में कोरोना के मरीज़ों की संख्या तेजी से घटने लगी है। इससे लगता है कि स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। आज जारी हुए आंकड़ों के तहत पिछले 24 घंटों में देश में 8,865 कोरोना संक्रमित सामने आए।
देश में कोरोना संक्रमण में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। दैनिक कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से नीचे गिर रही है। बीते 24 घंटो में कोविड-19 मामलों में सोमवार के मुकाबले और कमी आई है। सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के तहत 24 घंटे के अंदर 8,865 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। जबकि कल यह 10,229 कोरोना के मामले सामने आए थे।
इसके अलावा बीते 24 घंटों में देश में 197 मौतें कोरोना की वजह से हुईं तो 11,971 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए। दूसरी लहर के बाद से यह पहला मौका है जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या इतनी घटी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक करीब नौ महीने बाद देश में इतने कम कोरोना संक्रमित 24 घंटे में सामने आए हैं। इसके अलावा अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 1,30,793 पहुंच गई है, जो पिछले 525 दिन में सबसे कम है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal