पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने भारत पर हमले की आशंका जताई और भारतीय सेना की वेबसाइट पर दो बार साइबर अटैक की कोशिश हुई, लेकिन नाकाम रही।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दुनियाभर की निगाहें दोनों देशों के हर कदम पर टिकी हुई हैं। पाकिस्तान बॉर्डर पर भारी संख्या में सेना की तैनाती कर रहा है। इसी बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के एक बयान ने हलचल मचा दी है। उन्होंने दावा किया है कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है।
साथ ही, पाकिस्तान की ओर से भारतीय सेना की वेबसाइट पर साइबर अटैक करने की कोशिश भी की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बार पाकिस्तान ने इंडियन आर्मी की वेबसाइट को हैक करने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस साइबर अटैक को नाकाम कर दिया और पाकिस्तान की नापाक मंशाएं विफल हो गईं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई
भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के खिलाफ कदम उठाते हुए उनका एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया है। ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत किसी भी समय पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। उन्होंने बताया कि सेना को पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। पाकिस्तान की सेना ने सरकार को संभावित हमले की जानकारी दी है, जिसके बाद पाकिस्तान सतर्क हो गया है।
16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर प्रतिबंध
पहलगाम हमले के बाद भारत-विरोधी अभियान और दुष्प्रचार में शामिल पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इन चैनलों में डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई जैसे बड़े पाकिस्तानी चैनल शामिल हैं। भारत सरकार के आदेश के बाद ये चैनल तुरंत भारत में प्रतिबंधित कर दिए गए।
प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट बैठक
इन घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक बुधवार सुबह 11 बजे होगी। पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार की यह पहली कैबिनेट बैठक होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक कर चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम फैसले लिए गए थे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal