दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट में वापसी नहीं कर पाएंगे। पहले कहा जा रहा था कि वह दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे।
चोट के कारण पहले टेस्ट न खेल पाने वाले रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही थी। कहा जा रहा था कि दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा वापसी कर सकते हैं लेकिन क्रिकबज के अनुसार रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित पूरी तरह से इस इंजरी से उबर नहीं पाए हैं और श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज को देखते हुए बीसीसीआइ कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है।
दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे रोहित
रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें अंगूठे में चोट लगी थी, चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें फौरन मैदान छोड़ कर अस्पताल जाना पड़ा था। बाद में निर्णय लिया गया कि वह अपने ईलाज के लिए मुंबई लौट जाएंगे।
हालांकि, बीसीसीआइ की तरफ से कहा गया था कि दूसरे टेस्ट में उनकी उपलब्धता को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन अब क्रिकबज के अनुसार रोहित दूसरे टेस्ट में भी उपलब्ध नहीं होंगे। बीसीसीआइ उनके चोट को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती है, क्योंकि मेडिकल टीम और टीम प्रबंधन को लगता है कि अगर उन्हें दोबारा उस अंगूठे में चोट लगी तो समस्या गंभीर हो सकती है।
श्रीलंका के खिलाफ करेंगे वापसी
बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। तीन जनवरी से शुरू हो रही सफेद गेंद की इस सीरीज में 3 T20I के अलावा तीन ODI मैच खेलेगी। उम्मीद है कि रोहित शर्मा यहां वापसी करेंगे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal