संत प्रेमानंद महाराज का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये बयान वो है, जिसमें प्रेमानंद महाराज ने ये कहा है कि जो गुरु शरीर को स्पर्श करे वह पाखंडी है।
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कथित ढोंगी बाबाओं और धर्म के नाम पर महिलाओं का शोषण करने वाले तथाकथित गुरुओं पर तीखा प्रहार किया है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो गुरु तुम्हारे शरीर को छूने की चेष्टा करे, अनैतिक संबंध बनाने की कोशिश करे तो वह गुरु नहीं, पाखंडी है। वह वासनाओं की पूर्ति के लिए संत का भेष धारण किए हुए है। उनके इस बयान के बाद वृंदावन समेत समूचे संत समाज में हलचल मच गई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal