Saturday , December 6 2025

जा जी ले अपनी जिंदगी: पत्नी ने जाहिर की प्रेमी संग रहने की इच्छा, पति ने थाने पहुंचकर दिया दोनों को आशीर्वाद

इस संबंध में जब प्रेमी से फोन पर बात की गई तो उसने शादी होने या साथ रहने की बात से इनकार किया है।

यूपी के बुलंदशहर स्थित अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी ने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की, तो पति ने थाने में दोनों को आर्शीवाद देकर साथ भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने भी महिला को प्रेमी के सुपुर्द कर थाने से भेज दिया।

इस संबंध में जब प्रेमी से फोन पर बात की गई तो उसने शादी होने या साथ रहने की बात से इनकार किया है। वहीं, पुलिस भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। पति के पत्नी और उसके प्रेमी को थाने पर ही आर्शीवाद देते हुए फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …