Saturday , December 6 2025

जन्मदिन पर युवक की मौत: बाजार से सामान लेकर लौट रहा था आकाश, ई-रिक्शा की टक्कर लगने से गई जान

वजीरगंज कस्बे में ई-रिक्शा की टक्कर से युवक की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को उसका जन्मदिन था। वह बाजार से सामान लेकर लौट रहा था। रास्ते में उसके साथ हादसा हो गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

बदायूं के वजीरगंज कस्बे में बृहस्पतिवार शाम हुए हादसे से जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं। वार्ड नंबर 9 खन्नी मोहल्ला निवासी आकाश गुप्ता (33) पुत्र प्रेम शंकर गुप्ता अपने चचेरे भाई हिमांशु का जन्मदिन मनाने के लिए बाजार से सामान खरीदकर लौट रहा था। इसी दौरान पैदल सड़क पार करते समय अचानक तेज रफ्तार ई-रिक्शा से उसे टक्कर लग गई। इस हादसे में उसकी जान चली गई।

परिजनों ने बताया कि आकाश गुप्ता का बृहस्पतिवार को जन्मदिन था। वह अपने चचेरे भाई हिमांशु के साथ बाजार गया था। सड़क पार करते समय ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत वजीरगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई।

इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और स्टाफ पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजन देर रात तक जिला अस्पताल परिसर में आक्रोशित दिखाई दिए। उनका कहना था कि यदि समय से इलाज मिलता तो आकाश की जान बच सकती थी। घटना की जानकारी मिलने पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। 

मोहल्ले में शोक की लहर
आकाश दो भाइयों में छोटा था। उसकी असमय मौत से पूरा मोहल्ला गमगीन है। जिस घर में जन्मदिन की तैयारियां हो रही थीं, वहां मातम का माहौल छा गया। लोगों ने परिवार को ढाढ़स बंधाया और शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …