Saturday , December 6 2025

छठे दिन हो सकी सिर कटी लाश की शिनाख्त, टीकमगढ़ की है रचना, पुलिस के हाथ लगे कई सुराग

टीकमगढ़ के मैलवारा गांव से आए कुछ लोगों ने युवती की शिनाख्त की। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ आए हैं।टोड़ी फतेहपुर के किशोरपुर गांव में 13 अगस्त को कुएं से मिली सिर कटी युवती की लाश की आखिरकार मंगलवार को शिनाख्त हो गई। उसकी शिनाख्त टीकगमढ़ के मैलवारा गांव निवासी रचना के तौर पर हुई। उसके मायके वाले भी यहां पहुंच गए। पिछले पांच दिनों से युवती की शिनाख्त में परेशान पुलिस चप्पा चप्पा खंगाल रही थी। उसकी शिनाख्त के लिए स्वॉट समेत दस टीमें लगाई गईं थीं। पुलिस टीम ने जालौन, ललितपुर, हमीरपुर से लेकर कानपुर तक गुमशुदा युवती के ब्योरे खंगाले लेकिन कामयाबी हाथ नहीं आई।

मध्य प्रदेश के आसपास भी उसकी शिनाख्त कराने की पुलिस ने कोशिश की। यहां से भी पुलिस को बैरंग हाथ लौटना पड़ा। पुलिस को युवती का सिर भी नहीं मिल रहा था। इस वजह से भी पुलिस को कामयाबी नहीं मिल रही थी। मंगलवार दोपहर टीकमगढ़ के मैलवारा गांव से आए कुछ लोगों ने युवती की शिनाख्त की। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ आए हैं।

पुलिस का अफसरों का कहना है है कि उसके सहारे हत्यारोपी की तलाश की जा रही है। 13 अगस्त को किशोरपुरा गांव के एक कुएं से तीन टुकड़ों में युवती का शव बरामद हुआ था। इससे पूरे इलाके में सनसनी गई। युवती के सिर का अभी तक पता नहीं चल सका है। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के मुताबिक, हाथ में आए सुराग की मदद से पुलिस आगे छानबीन कर रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …