Friday , December 5 2025

चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर पर 31 अगस्त तक मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट..

चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर पर 10 प्रतिशत की छूट 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के आदेश पर नगर निगम प्रशासन ने शनिवार शाम छूट की अवधि बढ़ाने की घोषणा कर दी। यह छूट सिर्फ चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर पर मिलेगी। पहले के गृहकर बकाए पर नियमानुसार ब्याज देना होगा। भवनस्वामी www.allahabadadmc.gov.in या http://prayagrajsmartcity.org के माध्यम से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। जोनल कार्यालय व मुख्यालय में नकदी भी गृहकर जमा कर सकते हैं। इससे पहले 31 जुलाई तक यह छूट प्रदान की गई थी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …