Saturday , December 6 2025

ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता ने महिला और उसके बेटे को चप्पल से पीटा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में भाजपा नेता की करतूत से संबंधित वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि भाजपा नेता ने महिला और उसके बेटे को चप्पल से पीटा।घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है।

कासना मंडल मंत्री है अतीक पठान

बिलासपुर कस्बे का रहने वाला अतीक पठान भाजपा में कासना मंडल मंत्री है। उसने असम की रहने वाली महिला सकीना व उसके बेटे को चप्पल से पीटा। सकीना पिछले 15 सालों से बिलासपुर कस्बे में रहती है। वह मजदूरी करती है। छोटी सी बात पर पहले विवाद हुआ और आरोपी ने मां बेटे को जमकर पीट दिया।

बेटे को बचाने का किया था प्रयास

जांच के दौरान पता चला है कि आरोपित ने पहले महिला के बेटे सकी रहमान को पीटना शुरू किया। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया तो उसकी मां सकीना मौके पर पहुंच गई। महिला ने बेटे को बचाने का प्रयास किया। यह बात आरोपी को बुरी लगी उसने महिला को भी पीट दिया।

वायरल वीडियो बना अहम साक्ष्य

इस मामले में वायरल वीडियो हम साक्ष्य बना है। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …