Ghaziabad News: गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुरम से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। यहां एक IB में कार्यरत युवक और उसकी बहन की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। देर शाम मकान पर पहुंची मां ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया और दोनों को फोन किया, मगर फोन नहीं उठाने पर मकान के अंदर देखा तो दोनों बेहोशी की हालत में थे।
Ghaziabad News: गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुरम से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। यहां रक्षाबंधन से महज 8 दिनों पहले एक IB में कार्यरत युवक और उसकी अपनी बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार देर शाम मकान पर पहुंची मां ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया और दोनों को फोन किया, मगर फोन नहीं उठाने पर मकान के अंदर देखा तो दोनों बेहोशी की हालत में थे। जिसके बाद उनकी मां ने पड़ोसियों की मदद से किस तरह दरवाजा खोला और दोनों को पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल की सूचना पर पहुंची कविनगर थाना पुलिस ने भाई बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस टीम को मौके से पुलिस कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच करने में जुटी है।जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में सुखवीर सिंह का मकान है। बताया गया है कि सुखबीर सिंह एक सरकारी विभाग में फिलहाल गोवा में तैनात है। गुरुवार को घर पर उनके 28 वर्षीय बेटे अविनाश कुमार थे। अविनाश की कुछ समय पहले ही इंटेलिजेंस ब्यूरो के इलेक्ट्रिक विभाग में नौकरी लगी थी। इसके अलावा घर पर उनकी 25 वर्षीय बेटी अंजलि थी, जो एक निजी कंपनी में काम करती थी। बताया गया है गुरुवार शाम को दोनों घर पर अकेले थे। उनकी मां कहीं बाहर गई हुई थी। देर शाम के समय उनकी मां वापस घर लौटी। उन्होने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, मगर किसी ने नहीं खोला। दोनों को फोन भी किया, मगर फोन भी किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों की मदद से किसी तरह दरवाजा काटकर अंदर दाखिल हुए, तो देखा कि दोनों भाई-बहन बेसुध हालत में थे।
मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट
परिजनों और पड़ोसियों ने तुरंत उन्हें बेहोशी की हालत में पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। वहीं अस्पताल की सूचना पर पहुंची कविनगर थाना पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं इस मामले में एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा का कहना है कि चिकित्सकों के अनुसार दोनों की मौत जहरीला पदार्थ के कारण हुई है। मामले में जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों ने किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal